यूक्रेन से भारतीयों को निकालने का काम शुरू, इस हफ्ते चलेगी एयर इंडिया की 3 उड़ानें

By निधि अविनाश | Feb 22, 2022

रूस और यूक्रेन में बढ़ते युद्ध तनाव को देखते हुए एयर इंडिया आज यानि मंगलवार से भारत और यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगी। इसके अलावा दो और उड़ानें 24 और 26 फरवरी को उड़ान भरेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ानें बॉरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगी। एयर इंडिया ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि, एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन (बोरिस्पिल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे) भारत के बीच 3 उड़ानें संचालित करेगी, बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खुली है।

इसे भी पढ़ें: Russia-Ukraine Crisis: भारत ने UN में कहा- यूक्रेन में 20,000 भारतीयों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपर‍ि

यूक्रेन संकट को लेकर नाटो देशों और रूस के बीच तनाव बढ़ने पर कीव में भारतीय दूतावास ने एक नई एडवाइजरी जारी की है जिसमें सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा गया है। अमेरिकी दूतावास ने कहा कि, यूक्रेन में स्थिति के संबंध में निरंतर उच्च स्तर के तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए, सभी भारतीय नागरिक जिनका प्रवास आवश्यक नहीं समझा जाता है और सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है। इसके साथ यह भी कहा कि, भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह चार्टर उड़ानों पर अपडेट के लिए संबधित छात्र संपर्क करें और किसी भी अपडेट के लिए दूतावास फेसबुक, वेबसाइट और ट्विटर को देखते रहें। बता दें कि, रूस की मांग है कि यूक्रेन को कभी भी उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना