बिल नहीं चुकाने पर Air India को दो और हवाई अड्डे पर ईंधन की आपूर्ति रोकने की चेतावनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2019

मुंबई। आईओसी की अगुवाई में पेट्रोलियम वितरण कंपनियों (ओएमसी) ने बकाये बिलों का भुगतान नहीं करने पर एअर इंडिया को दो और हवाई अड्डों-हैदराबाद एवं रायपुर- पर ईंधन की आपूर्ति निलंबित करने की चेतावनी दी है। इससे हज यात्रा सहित सरकारी विमानन कंपनी की कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। सरकारी स्वामित्व वाली ईंधन विपणन कंपनियां पहले ही पुणे, विशाखापत्तनम, कोचीन, पटना, रांची और मोहाली में एअर इंडिया की उड़ानों को ईंधन की आपूर्ति बंद कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: एअर इंडिया को खरीदने में लोगों की काफी दिलचस्पी, दुनिया भर से आ रहे हैं फोन: विमानन मंत्री

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का एअर इंडिया पर 4,300 करोड़ रुपये का बकाया है। घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने बताया कि ईंधन कंपनियों ने एअर इंडिया को ब्याज सहित बकाया राशि के एकमुश्त भुगतान के लिए कहा गया है। अगर एयरलाइन ऐसा करने में विफल रहती है तोछह सितंबर से हैदराबाद और रायपुर हवाई अड्डों पर भी उसे इंधन की आपूर्ति रोक दी जाएगी। सूत्र ने बताया कि अगर ईंधन की आपूर्ति हैदराबाद में रोकी गयी तो हज यात्रा सहित अन्य विदेशी गंतव्यों तक एयरलाइन की सेवाएं प्रभावित होंगी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA