France से 250 एयरबस विमान खरीदेगी Air India, PM Modi बोले- विमानन क्षेत्र के लिए हब बन सकता है भारत

By अंकित सिंह | Feb 14, 2023

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नई एयर इंडिया-एयरबस साझेदारी के शुभारंभ में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय आदेश और बहुपक्षीय प्रणाली की स्थिरता और संतुलन सुनिश्चित करने में भारत-फ्रांस भागीदारी प्रत्यक्ष भूमिका निभा रही है। चाहे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता का विषय हो या वैश्विक खाद्य सुरक्षा,भारत और फ्रांस साथ मिल कर सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह महत्वपूर्ण सौदा भारत और फ्रांस के बीच गहरे होते संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र की सफलताओं और आकांक्षाओं को दर्शाता है। मोदी ने कहा कि भारत इस क्षेत्र में विमानन क्षेत्र के लिए रखरखाव व मरम्मत का केंद्र (हब) बन सकता है। 

 

इसे भी पढ़ें: Social Media पर सारा दम लगा रही कांग्रेस को समझना होगा कि सत्ता का फैसला चुनाव मैदान में होता है


पीएम मोदी ने कहा कि हमारी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (UDAN) के जरिए देश के दूर-दराज के हिस्सों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है, जिससे लोगों का आर्थिक और सामाजिक विकास हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के 'मेक इन इंडिया - मेक फॉर द वर्ल्ड' विजन के तहत एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग में कई नए अवसर खुल रहे हैं। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता का मुद्दा हो या वैश्विक खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा का, भारत और फ्रांस मिलकर सकारात्मक योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि इस उपलब्धि से पता चलता है कि एयरबस और उसके सभी फ्रांसीसी भागीदार भारत के साथ सहयोग के नए क्षेत्रों को विकसित करने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Tripura Election 2023: चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, सीएम माणिक साहा कर रहे हैं डोर टू डोर कैंपेन


फ्रांस के राष्ट्रपति ने साफ कहा कि हमने भारत के साथ बहुत कुछ हासिल किया है। भारतीय लोगों की क्षमता को देखते हुए हमारे पास बहुत आगे जाने का ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि महामारी की समाप्ति से हमारे दोनों देशों के बीच अधिक आदान-प्रदान होना चाहिए। छात्रों, वैज्ञानिकों, कलाकारों, व्यापारियों, महिलाओं, पर्यटकों का फ्रांस में स्वागत है और मैं भारतीयों को आने और इस फ्रांसीसी भारतीय दोस्ती का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। आपको बता दें कि एयर इंडिया फ्रांस से 250 एयरबस विमान खरीदेगी। वहीं, टाटा संस के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा कि हमने एयरबस के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाए हैं। आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने एयरबस से 250 विमान हासिल करने के आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।  

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी