वायु प्रदूषण मामला: न्यायालय ने केंद्र से सीएक्यूएम अधिकारियों को आवास उपलब्ध कराने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2025

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के इलाकों में आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं न्यायमित्र अपराजिता सिंह की इस दलील पर गौर किया कि सीएक्यूएम के अध्यक्ष और सदस्यों को राष्ट्रीय राजधानी में उचित आवास हासिल करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

पीठ ने कहा, “हम जानते हैं कि बहुत से सरकारी अधिकारियों को दिल्ली में आवास हासिल करने में मुश्किल होती है। हम भारत संघ को निर्देश देते हैं कि वह सीएक्यूएम के अधिकारियों को तीन महीने के भीतर उपयुक्त आवास उपलब्ध कराए।”

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का गठन सीएक्यूएम अधिनियम, 2021 के तहत किया गया था, जो उसी साल 13 अप्रैल को लागू हुआ था। वायु गुणवत्ता निगरानी निकाय को एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता से जुड़ी समस्याओं के मामले में बेहतर समन्वय, अनुसंधान, पहचान और समाधान का कार्य सौंपा गया है। आयोग को क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उसमें सुधार लाने के लिए उपाय करने, निर्देश जारी करने और शिकायतों की जांच करने का अधिकार है।

प्रमुख खबरें

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब

850 तबाही मचाने वाले सुपर किलर, दुश्मनों के खिलाफ भारतीय सेना की बड़ी तैयारी