खराब मौसम के चलते भोपाल में थम गई हवाई यात्रा, फ्लाइट हुई डाइवर्ट

By सुयश भट्ट | Dec 07, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण हवाई सफर थम गया है। मुंबई से भोपाल इंडिगो फ्लाइट 6E 6182 को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया है।

बताया जा रहा है कि भोपाल में खराब मौसम और जीरो विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट्स को डायवर्ट किए गए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली से भोपाल आने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E2249 को भी जयपुर डायवर्ट किया गया है।

खराब मौसम के कारण एयर इंडिया की दिल्ली और पुणे फ्लाइट ने भी उड़ान नहीं भरी है। वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से भोपाल और भोपाल से पुणे जाती है। साथ ही एयर इंडिया की दिल्ली-भोपाल-दिल्ली फ्लाइट ने भी दिल्ली से उड़ान नहीं भरी है।

आपको बता दें कि सुबह 10.30 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर इंडिगो की हैदराबाद फ्लाइट ने पहली लैंडिंग की। इंडिगो की हैदराबाद फ्लाइट छोड़ बाकी सभी फ्लाइट डायवर्ड और लेट हुए हैं। दोपहर 12 बजे तक भोपाल आने वाली सभी फ्लाइट राजभोज एयरपोर्ट पर लैंड होंगी।

प्रमुख खबरें

विकास ही मुख्य मुद्दा, पीएम हिन्दू-मुसलमान नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी दलों की सच्चाई बता रहे : Pushkar Singh Dhami

Hungary में डेन्यूब नदी में नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच लापता

Congress ने 70 साल तक Article 370 को बरकरार रखा, Uttar Pradesh में अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

Jolly LLB 3 का राजस्थान शेड्यूल पूरा करने के बाद, अक्षय कुमार और अरशद वारसी बाइक की सवारी पर निकले, देखें वीडियो