एयरबेस, बंकर और फाइटर जेट ध्वस्त...अमेरिका के बाद अब इजरायल ने ईरान पर किया तगड़ा अटैक

By अभिनय आकाश | Jun 23, 2025

इज़रायली सेना ने कहा है कि उसने ईरान में छह सैन्य हवाई अड्डों पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें क्षेत्रीय तनाव के जवाब में हवाई संपत्ति और मिसाइल बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है। अपने आधिकारिक बयान में हिब्रू में पोस्ट किया गया। आईडीएफ ने कहा कि हमलों में रनवे, भूमिगत बंकर, एक ईंधन भरने वाला विमान और ईरानी शासन से संबंधित एफ-14, एफ-5 और एएच-1 हेलीकॉप्टर और जेट क्षतिग्रस्त हो गए। सेना के अनुसार, इस ऑपरेशन का उद्देश्य ईरानी वायु सेना की परिचालन क्षमताओं को बाधित करना था, जिसमें इन ठिकानों से विमान लॉन्च करने की उसकी क्षमता भी शामिल थी। इसके अलावा, आईडीएफ ने कहा कि इजरायली वायु सेना ने केरमानशाह क्षेत्र में एक बड़ा हमला किया, जिसमें बैलिस्टिक मिसाइल भंडारण और प्रक्षेपण स्थलों को निशाना बनाने के लिए 15 से अधिक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया। सेना ने दावा किया कि ये स्थल इजरायली क्षेत्र पर हमले के लिए मिसाइल तैयार कर रहे थे। हमले में इजरायल को निशाना बनाने वाली कई बैलिस्टिक मिसाइल सुविधाएं नष्ट हो गईं।

इसे भी पढ़ें: Operation Sindhu: ईरान के बाद इजराइल से भी निकाले जा रहे भारतीय, 160 लोगों का पहला बैच जॉर्डन पहुंचा

पश्चिमी ईरान में इजरायली ड्रोन को मार गिराया गया

इस बीच, आईडीएफ ने भी पुष्टि की कि उसके एक मानवरहित हवाई वाहन (UAV) को पश्चिमी ईरान के खोरमाबाद क्षेत्र में ऑपरेशनल गतिविधि के दौरान मार गिराया गया। ईरानी मीडिया रिपोर्टों के बाद आईडीएफ ने कहा कि ईरान में एक वायु सेना के ड्रोन को मार गिराया गया। सूचना लीक होने का कोई डर नहीं है, जिसमें ड्रोन को हर्मीस मॉडल के रूप में पहचाना गया।

इसे भी पढ़ें: MAGA की तर्ज पर ईरान के लिए ट्रंप का MIGA अभियान, मिटेगा सुप्रीम लीडर खामनेई का नामोनिशान! निकल चुकी अमेरिकी सेना?

इजरायली हमलों में मध्य ईरान में 10 IRGC कर्मियों की मौत

तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया कि रविवार को यज़्द प्रांत में इजरायली हवाई हमलों में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कम से कम 10 सदस्य मारे गए।

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि हमले में अनिर्दिष्ट संख्या में IRGC कर्मी घायल हुए हैं।

इजरायली अधिकारियों के अनुसार, 13 जून को एक आश्चर्यजनक हमले के साथ शुरू हुआ चल रहा आक्रमण अब तक दो दर्जन से अधिक ईरानी सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिकों की मौत का कारण बन चुका है।

यह घटनाक्रम ईरान और इजरायल के बीच बढ़ती शत्रुता के बीच हुआ है, जिसमें दोनों पक्षों ने हाल के हफ्तों में हमलों का आदान-प्रदान किया है।

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी