तीन फीसदी महंगा हुआ विमान ईंधन, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं; जानें डीजल, पेट्रोल के दाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

नयी दिल्ली। तेल कंपनियों ने विमान ईंधन का भाव शनिवार को तीन प्रतिशत बढा दिया।विमान टर्बाइन ईंधन के भाव में दो महीनें में यह लगातार पांचवीं वृद्धि है। डीजल, पेट्रोल और रसाईं गैस के भाव पिछले स्तर पर बने हुए हैं। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शनिवार को जारी मूल्य समीक्षा संबंधी एक अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन का भाव 1304.25 रुपये प्रतिहजार लीटर या तीन प्रतिशत बढ़ा कर 43,932.53 रुपये प्रति किला लीटर कर दिया गया है। पिछली बार गत 16 जुलाई को विमान ईंधन का भाव 1.5 प्रतिशत (635.47 रुपये प्रति हजार लीटर) बढ़ाया गया था।

इसे भी पढ़ें: पैनकार्ड क्लब मामला : सेबी ने चार निदेशकों पर अवैध तरीके से धन जुटाने को लेकर लगाया 20 करोड़ का जुर्माना

पिछली चार बार की मूल्य समीक्षा में विमान ईंधन का भाव प्रति हजार लीटर कुल मिला कर 22,483.91 रुपये बढ़ गया था। दिल्ली में पेट्रोल का भाव एक माह से 80.43 रुपये प्रति लीटर औरडीजल का भाव 73.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। पेट्रोल इससे पहले सात जून से 29 जून के बीच इसमें कु₨ल मिला कर 9.17 रुपये और डीजल सात जून से कुल 12.15 रुपये महंगा हुआ था। रसोईं गैस कीदर भी एक जुलाई के बाद नहीं बढ़ी है। एक जुलाई को गैर सब्सिडी वाला 14.2 किलो गैस का सिलेंडर दिल्ली में एक रुपये बढ़ा कर 594 रुपये के भाव कर दिया गया था। रसोईं गैस फरवरी में 858.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गयी थी। ग्राहकों को साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है। पेट्रोल और डीजल के भाव की समीक्षा दैनिक और विमान ईंधन की समीक्षा पाक्षिक आधार पर की जाती है।

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं