चूहों से निपटने के लिए कई कदम उठा रही हैं एयरलाइनें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2016

सरकार ने बताया कि एयरलाइंस ने खड़े विमानों में प्रवेश करने वाले चूहों के आतंक से निपटने के लिए कई उपाय अपनाए हैं लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक विमान की वायरिंग काफी सुरक्षित होती है और चूहों के लिए इन तारों को काटना मुश्किल है। नागर विमानन मंत्री महेश शर्मा ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि एयरलाइनों ने निजी तौर पर इस मुद्दे से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं और एयरपोर्ट आपरेटर भी चूहों या किसी वन्य प्राणी को विमान में घुसने से रोकने के लिए कदम उठाते हैं।

 

शर्मा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ ही दिन पहले एक ऐसी ही घटना में एयर इंडिया की मेलबर्न से दिल्ली की उड़ान में चालक दल के सदस्यों ने विमान में चूहे को देखा था। ड्रीमलाइनर बी 787.800 विमान में चूहे की मौजूदगी के चलते हवाई यातायात नियंत्रण विभाग को विमान को सिंगापुर की ओर मोड़ना पड़ा था। अन्नाद्रमुक सांसद जी हरि के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया, ''चूंकि विमान की वायरिंग सुरक्षित तरीके से लिपटी होती है इसलिए चूहे के लिए उसमें दांत मारना मुश्किल होता है।’’

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई