By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2016
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की डाटा सेवाएं आज सुबह तकनीकी कारणों के चलते बाधित हुई जिससे कंपनी के पोस्टपेड ग्राहकों को दिक्कत हुई। हालांकि कंपनी ने बाद में इन सेवाओं को ‘पूरी तरह बहाल’ कर दिया।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तकनीकी दिक्कतों के चलते एनसीआर के कुछ भागों में हमारे पोस्टपैड ग्राहकों की डाटा सेवाएं तड़के 3.35 बजे से 9.07 बजे तक प्रभावित रहीं।’’ प्रवक्ता ने कहा कि सेवाओं को ‘पूरी तरह बहाल’ कर दिया गया है और फिलहाल सामान्य रूप से काम कर रही हैं। उन्होंने हालांकि इसका ब्यौरा नहीं दिया। एयरटेल देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है।