By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2022
नयी दिल्ली| भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक ने वित्तीय सेवाओं की पेशकश के लिए गठजोड़ का सोमवार को ऐलान करते हुए कहा कि दूरसंचार सेवा कंपनी के ग्राहकों को को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
इस गठजोड़ के तहत एयरटेल के ग्राहकों को पूर्व-स्वीकृत कर्ज दिए जाने के अलावा अभी खरीदो बाद में भुगतान करो की पेशकश भी की जाएगी। एक बयान के मुताबिक, इस गठजोड़ से एक्सिस बैंक को टियर-2 एवं टियर-3 बाजारों में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी(भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल अपने ग्राहकों को विश्व-स्तरीय डिजिटल सेवाएं देने की अपनी पहल के तहत वित्तीय सेवा पोर्टफोलियो बनाने में जुटी है।