Airtel ने कोलकाता के ‘Vidyasagar Setu’ पर मोबाइल संपर्क सेवा की शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2026

भारती एयरटेल हुगली नदी पर बने कोलकाता के ‘विद्यासागर सेतु’ पर निर्बाध मोबाइल संपर्क प्रदान करने वाली पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गई है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि कोलकाता और हावड़ा के बीच महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग पर निर्बाध ‘वॉइस’ एवं डेटा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस परियोजना में पूरे मार्ग पर 1.3 किलोमीटर फाइबर बिछाना तथा छह खंभों पर नेटवर्क ‘एंटेना’ लगाना शामिल था ताकि शून्य ‘ड्रॉप जोन’ सुनिश्चित किया जा सके।

यह पहल पश्चिम बंगाल सरकार, पश्चिम बंगाल पुलिस यातायात विभाग और हुगली नदी पुल आयुक्त (एचआरबीसी) के सहयोग से कार्यान्वित की गई। भारती एयरटेल के पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अयान सरकार ने कहा कि इस व्यस्त गलियारे पर संपर्क यात्रियों के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं एवं यातायात प्रबंधन के लिए भी महत्वपूर्ण है।

कंपनी ने बताया कि नेटवर्क की गति और ‘कवरेज’ में सुधार के लिए उसने पिछले तीन वर्ष में समूचे पश्चिम बंगाल में 5,250 से अधिक नई नेटवर्क ‘साइट’ स्थापित की है।

प्रमुख खबरें

Manchester City का बड़ा कदम, बोडो यात्रा करने वाले फैंस को टिकट के पैसे लौटाए जाएंगे

Blackhawks vs. Hurricanes: कम स्कोर वाले मैचों की चुनौती के बीच रैले में भिड़ंत

Tata Steel Masters Chess: पांचवें राउंड के बाद तीन खिलाड़ी संयुक्त बढ़त में

India vs New Zealand T20: अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी पर सुनील गावस्कर का हल्का-फुल्का अंदाज