एयरटेल अफ्रीका की आईपीओ लाने की योजना, एक अरब डॉलर जुटाएगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2019

नयी दिल्ली। एयरटेल अफ्रीका ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने तथा लंदन स्टॉक एक्सचेंज (एलएसई) में सूचीबद्धता की योजना बनाई है। एयरटेल अफ्रीका का इरादा आईपीओ से एक अरब डॉलर यानी करीब 6,970 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी। दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज उद्योगपति सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल की अनुषंगी एयरटेल अफ्रीका की योजना आईपीओ के तहत 25 प्रतिशत नए शेयर जारी करने और इन्हें लंदन स्टॉक एक्सचेंज के प्रीमियम खंड में सूचीबद्ध कराने का है।

इसे भी पढ़ें: प्राकृतिक गैस की बिक्री से गेल के मुनाफे में 20 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी

कंपनी ने कहा कि इसके अलावा उसकी योजना नाइजीरिया में भी सूचीबद्धता की है। एयरटेल अफ्रीका ने पिछले साल टेमासेक होल्डिंग्स पीटीई, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और वारबर्ग पिन्कस सहित छह निवेशकों से 1.25 अरब डॉलर जुटाए थे। इस तरह कंपनी का इक्विटी मूल्य 4.4 अरब डॉलर हो गया। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि आईपीओ से उसका कितनी राशि जुटाने का लक्ष्य है, लेकिन बैंकिंग सूत्रों का कहना है कि एयरटेल अफ्रीका को इससे एक अरब डॉलर की राशि जुटने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में नौ दिन की गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 228 अंक चढ़ा

भारती एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘‘हमारी अनुषंगी कंपनी एयरटेल अफ्रीका ने आईपीओ लाने तथा लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्धता की योजना बनाई है। इस बारे में दस्तावेज ब्रिटेन के वित्तीय व्यवहार प्राधिकरण के पास जमा कराए गए हैं।’’ एयरटेल अफ्रीका का इरादा नए शेयर जारी कर अपने कर्ज के बोझ को कम करने का है। कंपनी अफ्रीका के 14 देशों में सेवाएं दे रही है। एयरटेल अफ्रीका के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि कंपनी अपनी पूंजी बाजार की पृष्ठभूमि बनाने को लेकर मजबूत स्थिति में है। मित्तल ने कहा कि हम अफ्रीका के बाजार में नौ साल पहले उतरे थे। आज एयरटेल अफ्रीका वहां के बाजार की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल आपरेटर है। 

प्रमुख खबरें

दुश्मन पर कड़ा आघात करने के लिए नई रणनीति, सेना ने विशेष सैन्य ट्रेन के जरिए कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने शामिल किए!

Shri Mata Vaishno Devi Sangarsh Samiti ने Muslim Students के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और तेज किया

G Ram G Bill पर बोले शिवराज सिंह चौहान, गांधी जी के सपने को पूरा करेगा विधेयक, 125 दिन रोजगार की गारंटी

बंगाल की खाड़ी में नो फ्लाई जोन का ऐलान, कौन सा मिसाइल टेस्ट करने वाला है भारत