एयरटेल ने बांग्लादेश और नेपाल के लिये कॉल दरें 75 प्रतिशत तक घटायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2019

नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के वास्ते बांग्लादेश तथा नेपाल के लिये आईएसडी कॉल दरें 75 प्रतिशत तक कम कर दी हैं। कंपनी के ग्राहकों को अब कॉल दरों में कटौती को लेकर कोई विशेष रिचार्ज की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: DCC ने Airtel, Vodafone, Idea पर लगे जुर्माने के बारे में फैसला टाला

एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘अब बांग्लादेश के लिये कॉल दर केवल 2.99 रुपये प्रति मिनट होगी जो पहले 12 रुपये प्रति मिनट थी। यह 75 प्रतिशत कटौती को बताता है। वहीं नेपाल के लिये कॉल दर 7.99 रुपये प्रति मिनट होगी जो पहले 13 रुपये मिनट थी। यह करीब 40 प्रतिशत कटौती को बताता है।’’

इसे भी पढ़ें: एयरटेल अफ्रीका ने कतर सॉवरेन फंड से 20 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण पूरा किया

कंपनी ने दावा किया कि फिलहाल एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों के लिये उपलब्ध आईएसडी कॉल की ये दरें उद्योग में सबसे कम है और बांग्लादेश तथा नेपाल में अपने प्रियजनों को कॉल करने के लिये कोई अलग से विशेष रिचार्ज की भी जरूरत नहीं है। एयरटेल की भारत में ग्राहकों की संख्या 28 करोड़ से अधिक है।हालांकि, दूरसंचार नियामक ट्राई के नियमों के अनुसार जनवरी अंत में उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या करीब 34 करोड़ थी।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील