एयरटेल अफ्रीका ने कतर सॉवरेन फंड से 20 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण पूरा किया

airtel-africa-completes-funding-of-200-million-from-qatar-sovereign-fund
[email protected] । Jan 31 2019 4:29PM

कंपनी ने बुधवार को घोषणा की थी कि कतर का सॉवरेन संपदा कोष क्यूआईए एयरटेल अफ्रीका में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा। एयरटेल क्यूआईए से प्राप्त राशि का इस्तेमाल एयरटेल अफ्रीका के मौजूदा ऋण को कम करने के लिए करेगी।

नयी दिल्ली। एयरटेल अफ्रीका ने कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) के साथ 20 करोड़ डॉलर का निवेश लेनदेन पूरा कर लिया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एयरटेल ने कहा कि पूरी 20 करोड़ डॉलर की राशि प्राप्त होने के बाद एयरटेल अफ्रीका लि., यूके ने प्राथमिक इक्विटी निर्गम पूरा कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- जीएसटी से पारदर्शी व्यवस्था का निर्माण, लगातार सुधार किए जा रहे हैं : कोविंद

कंपनी ने बुधवार को घोषणा की थी कि कतर का सॉवरेन संपदा कोष क्यूआईए एयरटेल अफ्रीका में 20 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा। एयरटेल क्यूआईए से प्राप्त राशि का इस्तेमाल एयरटेल अफ्रीका के मौजूदा ऋण को कम करने के लिए करेगी। इस नए निवेश के साथ भारती एयरटेल का कुल कर्ज घटकर 3.5 अरब डॉलर रह जाएगा। 

इसे भी पढ़ें- इंडियाबुल्स हाउसिंग का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत गिरा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़