नवंबर में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या बढ़ी, वोडा-आइडिया में कमी जारी: COAI

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2019

नयी दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने नवंबर में एक लाख नये उपभोक्ता अपने नेटवर्क में जोड़े। कंपनी के ग्राहकों की संख्या में पिछले दो माह से लगातार कमी आ रही थी। सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक वोडाफोन -आइडिया के ग्राहकों में नवंबर में भी कमी दर्ज की गयी। इस तरह यह लगातार तीसरा महीना है, जब कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या में गिरावट दर्ज की गयी।

इसे भी पढ़ें- महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज एनसीडी से 3,500 करोड़ रुपये जुटाएगी

सीओएआई के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में 65 लाख उपभोक्ताओं ने वोडाफोन -आइडिया को छोड़ दिया लेकिन 42 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ वह देश की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता बनी रही। सितंबर और अक्टूबर में भारती एयरटेल के ग्राहकों में क्रमश: 23 लाख और 18 लाख की गिरावट दर्ज की गयी थी। वहीं इन दो महीनों में वोडाफोन -आइडिया ने क्रमश: 66 और 73 लाख ग्राहक गंवा दिए।

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र की स्थिति बेहाल, 931 और गांवों को घोषित किया गया सूखा प्रभावित

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गयी। हालांकि, नवंबर में उसने कितने ग्राहक जोड़े, इसका विवरण अभी उपलब्ध नहीं हो सका है। सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने कहा, “भारत में डिजिटल खाई को पाटने के लक्ष्य के लिए मोबाइल कनेक्टिविटी और डेटा सेवाएं आवश्यक हैं।

इन माध्यमों से हम वास्तव में समतामूलक और लोकतांत्रिक देश की तरफ बढ़ सकते हैं। इसलिए दूरसंचार उद्योग में वृद्धि, नवोन्मेष और निवेश को बढ़ावा देने और नीतियों को प्रोत्साहित करने और नियामकीय स्थिरता लाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है।” सीओएआई बीएसएनएल, एमटीएनएल, टाटा और रिलायंस कम्युनिकेशन के ग्राहकों की मासिक संख्या की गणना नहीं करता है।

 

प्रमुख खबरें

Amethi Lok Sabha Seat से मैदान में उतरने वाले केएल शर्मा का पहला रिएक्शन आया सामने, जानें क्या कहा

Jharkhand में पत्थर खदान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

Pakistan में बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, बचाव के प्रयास जारी

किसान संगठन ने ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए Kangana Ranaut से माफी मांगने को कहा