आइजोल ने Srinidhi Deccan को बराबरी पर रोका, राजस्थान ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2023

आइजोल एफसी ने मंगलवार को यहां श्रीनिधि डेक्कन को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर आईलीग फुटबॉल प्रतियोगिता में पिछले चार मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला तोड़ा। इस मैच के ड्रॉ हो जाने से श्रीनिधि डेक्कन की खिताब की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है। वह अब शीर्ष पर काबिज पंजाब एफसी से दो अंक पीछे हो गया है। पंजाब ने उससे एक मैच कम खेला है। श्रीनिधि डेक्कन ने आइज़ोल के कप्तान और गोलकीपर लालमुअनसांगा को लाल कार्ड मिलने के तुरंत बाद मैच का पहला गोल किया। उसकी तरफ से यह गोल 80वें मिनट में रिलवान हसन ने किया।

आइजोल एफसी की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद बराबरी का गोल करने में सफल रही। उसकी तरफ से बराबरी का गोल स्थानापन्न खिलाड़ी इवान वेरास ने किया। उधर कोलकाता में खेले गए एक अन्य मैच में राजस्थान यूनाइटेड एफसी ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 1-0 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। राजस्थान की टीम ने शुरू से लेकर आखिर तक खेल पर नियंत्रण बनाए रखा। उसकी तरफ से ओटाबेक जोकिरोव ने गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

प्रमुख खबरें

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान