बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचे अजय चौटाला, गाड़ी से अलग हुआ पहिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2019

जींद। जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता अजय चौटाला मंगलवार को बाल-बाल बच गए। दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव डूमरखां के पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी का टायर अचानक निकल गया, जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। इस हादसे में अजय सिंह चौटाला व उनके साथ बैठे प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के साथ अन्य सवार बाल-बाल बच गये।

इसे भी पढ़ें: इतिहास कैसे अपने आप को दोहराता है, चौटाला परिवार इसका बड़ा उदाहरण है

चौटाला सिरसा से गांव दनौदा व नरवाना में शोक सभा में शामिल होने के बाद जींद में कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने जा रहे थे। गांव डूमरखां के पास पेट्रोल पंप के सामने अचानक गाड़ी का पिछला टायर निकल गया। प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बताया कि गांव डूमरखां के पास अचानक से टायर निकल गया, जिस वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। उन्होंने बताया कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की