अजय देवगन देंगे और Blockbuster, अब निभाएंगे चाणक्य का किरदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2018

मुंबई। अभिनेता अजय देवगन प्रथम मौर्य सम्राट चंद्रगुप्त के राजसलाहकार और महान अर्थशास्त्री चाणक्य का किरदार निभायेंगे। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म का नाम ‘चाणक्य’ होगा और इसका निर्देशन नीरज पांडे करेंगे। 49 वर्षीय अभिनेता पहली बार पांडे के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्देशक के साथ काम करने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।

देवगन ने एक बयान में कहा, ‘‘ चाणक्य का किरदार निभाने के लिये मैं सच में बेहद आशान्वित हूं। मैंने बेहद करीब से नीरज पांडे के काम को देखा है और मैं जानता हूं कि नीरज इसकी कहानी बहुत स्पष्टता और पैशन के साथ दिखायेंगे। पांडे ने कहा ‘चाणक्य’ पर वह काफी समय से काम कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट , फ्राइडे फिल्मवर्क्स और प्लान सी स्टूडियोज करेंगे। 

 

प्रमुख खबरें

सेहत संबंधी कारणों से Sharad Pawar के सोमवार के कार्यक्रम रद्द: राकांपा (एसपी)

किसकी वजह से शहीद हुए, पहले कहां कोई शहीद होता था?, पुंछ में हुए आतंकी हमले पर यह क्या बोल गए तेजप्रताप

जाने-माने वकील Sai Deepak ने कहा- भारत के लिए आने वाले पांच साल आर्थिक स्थिरता के साथ-साथ अस्थिरता वाले भी होंगे

Dehradun में कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत