By रेनू तिवारी | Jan 19, 2026
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने सोमवार को अपने नए और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट "बाल तान्हाजी" (Baal Tanhaji) की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह फिल्म न केवल 2020 की ब्लॉकबस्टर 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की विरासत को आगे बढ़ाएगी, बल्कि भारतीय सिनेमा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग की एक नई मिसाल भी पेश करेगी। अजय देवगन और निर्माता दानिश देवगन ने अपने अगली पीढ़ी के मनोरंजन स्टूडियो ‘लेंस वॉल्ट स्टूडियोज’ (LVS) के तहत इस फिल्म का निर्माण करने का फैसला लिया है।
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’’ की अगली कड़ी के रूप में ‘‘बाल तन्हाजी’’ अनछुए पहलुओं तक ले जाती है। इसमें कहा गया कि यह फिल्म परियोजना ‘लेंस वॉल्ट स्टूडियोज’ की उस मूल महत्वाकांक्षा को दर्शाती है, जिसका लक्ष्य ऐसे कहानी संसार बनाना है जो अलग-अलग मंचों, प्रारूपों और प्रौद्योगिकियों में जीवंत रहें।
अजय देवगन ने कहा कि यह फिल्म भविष्य के लिए तैयार कंटेंट निर्माण की दिशा में स्टूडियो की शुरुआत है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘लेंस वॉल्ट स्टूडियोज की स्थापना कहानी कहने की पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए की गई थी। हमारा ध्यान उन प्रारूपों और माध्यमों की खोज पर है जो अभी तक काफी हद तक अनछुए हैं। ‘बाल तान्हाजी’ भविष्य के लिए तैयार कंटेंट निर्माण की इस यात्रा की शुरुआत है।
साल 2020 में रिलीज हुई 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' ने बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और इसे नेशनल अवार्ड भी मिला था। अब 'बाल तान्हाजी' के जरिए अजय देवगन इस फ्रेंचाइजी को एनिमेशन, एआई और गेमिंग जैसे कई प्रारूपों में ले जाने की योजना बना रहे हैं।