अकाल तख्त जत्थेदार ने करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2025

अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने बृहस्पतिवार को करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग की। यह श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब में मत्था टेकने की सुविधा प्रदान करता है। यह गलियारा सात मई से बंद है।

भारतीय सशस्त्र बलों ने सात मई को तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। करतारपुर गलियारा पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से जोड़ता है।

यहां एक बयान में जत्थेदार ने कहा कि सिख रोजाना उन गुरुद्वारों तक खुली पहुंच के लिए प्रार्थना करते हैं, इसलिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को बंद रखना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिना देरी किए गलियारे को पुनः खोलना सिख समुदाय की भावनाओं को प्रतिबिंबित करेगा। गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर नौ नवंबर, 2019 को करतारपुर कॉरिडोर खोला गया था।

प्रमुख खबरें

भारत के कुछ हिस्सों और... फाइनल डील से पहले EU के इस देश से ये क्या बोले जयशंकर

ठगों के जाल में फंसे महाभारत के युधिष्ठिर! गजेंद्र चौहान के खाते से उड़े 98 हजार रुपये, पुलिस ने कराया रिकवर

भारतीय उच्चायुक्त को निकाल फेंकने की धमकी, सेना ने घेरा बांग्लादेश बॉर्डर

न झुकाव, न दबाव, भारत की आत्मनिर्भर विदेश नीति और Geopolitics के बदलते स्वरूप पर जयशंकर ने दिया जोरदार भाषण