RS उपसभापति चुनाव से खुद को दूर रखेगा शिरोमणि अकाली दल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2018

नयी दिल्ली। भाजपा का सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) गुरूवार को राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव से अनुपस्थित रह सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार यहां शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के निवास पर पार्टी नेताओं की एक बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्यसभा में शिअद के तीन सदस्य हैं। उनमें एक नरेश गुजराल भी हैं जिनका नाम इस पद की दौड़ में था।

भाजपा नीत राजग का राज्यसभा में बहुमत नहीं है। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सदन में घोषणा की कि नौ अगस्त को 11 बजे चुनाव होगा। वैसे राजग ने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों का कहना है कि पहली बार राज्यसभा पहुंचे हरिवंश राजग की पसंद हो सकते हैं।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America