Akash और Nishant आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2023

भारत के आकाश सांगवान (67 किग्रा) और निशांत देव (71 किग्रा) ने शनिवार को यहां अपने मुकाबले जीतकर आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। आकाश ने शुरुआत से ही चीन के फू मिंग्के के खिलाफ दबदबा बनाया और 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की। मिंग्के के पास आकाश की तेजी का कोई जवाब नहीं था और भारतीय मुक्केबाज लगातार विरोधी मुक्केबाज के मुक्कों से बचने में सफल रहा। आकाश प्री क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को कजाखस्तान के दुलात बेकबाओव से भिड़ेंगे। दूसरी तरफ मिडिलवेट वर्ग में निशांत ने दक्षिण कोरिया के ली सेंगमिन को बाहर का रास्ता दिखाया।

पिछले दौर में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अजरबेजान के सरखान अलियेव को पछाड़ने वाले निशांत ने अपनी तकनीकी दक्षता का नमूना पेश करते हुए सेंगमिन के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल की। निशांत अगले दौर में मंगलवार को फलस्तीन के फोकाहा निदाल से भिड़ेंगे। रविवार को चार भारतीय मुक्केबाज दीपक (51 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), सुमित (75 किग्रा) और नरेंद्र (92 किग्रा से अधिक) रिंग में उतरेंगे।

प्रमुख खबरें

Saudi Arabia के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की बहुप्रतीक्षित Pakistan यात्रा स्थगित

RCB vs DC: आरसीबी के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत की जगह ये खिलाड़ी संभालेंगा दिल्ली कैपिटल्स की कमान

UP Minister Daya Shankar ने साधा Akhilesh और Rahul Gandhi पर निशाना, 80 सीटों पर BJP की जीत का दावा

जेल से बाहर आने के बाद Delhi में Arvind Kejriwal का पहला रोड शो, समर्थकों की रही भारी भीड़