अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ‘वामपंथी हिंसा’ के खिलाफ डीयू में निकाला मार्च

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने कथित वाम हिंसा की निंदा करते हुए और संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) का समर्थन करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में विद्यार्थियों का एक बड़ा का मार्च निकाला। यह मार्च दोपहर डेढ़ बजे डीयू के कला संकाय से निकाला गया।

 

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डुसू) के अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा, ‘‘ आज का मार्च सीएए के समर्थन में है। यह मार्च उन लोगों के विरूद्ध भी है जो विद्यार्थियों के अकादमिक कैलेंडर को बाधित करने के लिए परीक्षाओं और कक्षाओं का बहिष्कार करने का प्रयास कर रहे हैं। यह उस हिंसा के खिलाफ है जो पांच जनवरी को जेएनयू में हुई।’’

इसे भी पढ़ें: क्या एक बार फिर खुलेगा जज लोया की मौत का मामला? महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया यह जवाब

प्रदर्शनकारी सीएए के पक्ष में और वामदलों के विरोध में नारे लगा रहे थे। डुसू की संयुक्त सचिव शिवांगी खरवाल ने कहा, ‘‘ विद्यार्थी जेएनयू में लाल आतंक के खिलाफ जुटे थे। हमें दिल्ली पुलिस पर पूरा विश्वास है। जिन लोगों की दिल्ली पुलिस ने पहचान की है, वे अभाविप के सदस्य नहीं हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

IMF की आलोचना : RBI Governor बोले- भारतीय आंकड़े काफी सटीक

Sandip Pradhan ने SEBI के पूर्णकालिक सदस्य का कार्यभार संभाला

हवाई किराया आसमान छू रहा, Kolkata-Mumbai Flight का किराया 90,000 रुपये

संकट में फंसी IndiGo को विमानन निगरानी संस्था DGCA ने कई छूट दीं