अखिलेश का आरोप, कोरोना टेस्ट टाल रही है यूपी सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2020

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस की जांच टाल रही है, जिसकी वजह से वास्तविक स्थिति पता नहीं पल चल पा रही है। कोरोना टेस्टिंग के मामले में रोज नए मुकाम हासिल करने के उत्तर प्रदेश सरकार के दावों के बीच अखिलेश ने ट्वीट किया, जिस प्रकार ‘कोरोना-टेस्ट’ टाले जा रहे हैं, उसके कारण वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल रहा है ....। उन्होंने कहा, ..... और ‘कोरोना-पीक’ कब आएगा कहा नहीं जा सकता, तो फिर सरकार बताए कि ‘कोरोना-पीक’ से लड़ने की तैयारी वो कैसे करेगी। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय कोरोना के साथ-साथ क़ानून-व्यवस्था की भी बिगड़ी हालत का शिकार है। उललेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 12 और मौतों के साथ कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 672 हो गई। राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़कर 22, 828 हो गए हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana