विकास की बहस को दूसरी ओर मोड़ रही भाजपाः अखिलेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2016

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कथित गौरक्षकों को कड़ा संदेश दिये जाने को लेकर चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर गौरक्षा की आड़ में समाज में दूरियां बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि विकास की बहस को दूसरी तरफ मोड़ने के लिये भी इस हथकंडे का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘गाय के मामले में भाजपा का रवैया सभी लोग जानते हैं। गाय गांवों में हर किसान के पास होती है। गाय हमारे यहां भी मिल जाएगी.. बताइये भाजपा में आखिर किसके पास गाय है।’’

 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गोरक्षा की आड़ में समाज में दूरियां पैदा करती है। उसकी यही कोशिश रहती है कि स्वस्थ बहस को कैसे दिशाभ्रमित किया जाए। गौरक्षा का मुद्दा भी विकास की बहस को दूसरी तरफ मोड़ने की कोशिश है। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश को केन्द्र से जो मिलना चाहिये, वह नहीं मिला। तमाम योजनाओं में केन्द्र से मिलने वाला धन अब तक नहीं मिला है। आरक्षण के बारे में पूछे गये एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आरक्षण का विषय बड़ा और महत्वपूर्ण है। संविधान आर्थिक रूप से पिछड़ों को सम्मान का अधिकार देता है।

 

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के उना कस्बे में कथित गौरक्षकों द्वारा मरे हुए जानवरों की खाल उतारने वाले दलितों की बर्बरतापूर्ण पिटाई तथा कुछ अन्य क्षेत्रों में हुई घटनाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए उनका चिट्ठा तैयार करने की बात कही थी। उन्होंने ‘फर्जी’ गौरक्षकों से सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा था कि ऐसे लोग समाज और देश को बांटना चाहते हैं। राज्य सरकारें उन्हें कड़ा दंड दें।

 

प्रमुख खबरें

RBI ने बैंकों को MSME Loans को बाहरी मानक से जोड़ने की सलाह दी: सरकार

15 दिसंबर से H1B और H4 वीज़ा आवेदनों पर गहन जाँच शुरू करेगा अमेरिका, बढ़ सकती है भारतीयों की मुश्किलें

Prime Minister Modi ने Sardar Patel की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Odisha Pharma Summit | भुवनेश्वर में 16 दिसंबर को होगा ‘ओडिशा फार्मा समिट’