अखिलेश ने उठाया प्रदर्शन कर रहे किसान की मौत का मुद्दा, सरकार पर निष्ठुर होने का आरोप लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2021

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान एक किसान की मौत पर शोक व्यक्त किया और सत्तारूढ़ भाजपा पर ‘निष्ठुर’ होने का आरोप लगाया। शनिवार को यादव ने एक ट्वीट में कहा , ‘‘नव वर्ष के पहले दिन ही किसान आंदोलन में ग़ाज़ीपुर बार्डर पर एक किसान की शहादत की ख़बर विचलित करनेवाली है। घने कोहरे व ठंड में किसान लगातार अपने जीवन का बलिदान कर रहे हैं लेकिन सत्ताधारी हृदयहीन बने बैठे हैं।

इसे भी पढ़ें: महाविकास अघाड़ी सरकार में फूट ! शिवसेना ने की औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग तो कांग्रेस ने जताई आपत्ति

भाजपा जैसा सत्ता का इतना दंभ व इतनी निष्ठुरता अब तक कभी नहीं देखी गयी।’’ गौरतलब है कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक किसान की शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी।

इसे भी पढ़ें: 8 से 30 जनवरी तक ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की कोविड जांच होगी : स्वास्थ्य मंत्रालय

एक अधिकारी के अनुसारबागपत जिले के भगवानपुर नांगल गांव के निवासी मोहर सिंह (57)को पास के एक अस्पताल ले जाया गयाए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान संगठन बीकेयू के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिन किसानों की मृत्यु हुई है उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

भारत ने निकाला तुर्किए के ड्रोन का जनाजा, लगा दी सरेआम प्रदर्शनी

गंभीर AQI पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने मांगी माफी, बोले- 9-10 महीनों में इसे कम करना असंभव है

Winter Cracked Heels: सर्दियों में इस तरह करेंगी पैरों की देखभाल तो नहीं फटेंगी एड़ियां, सॉफ्ट और स्मूथ होंगे पैर

Delhi Pollution Control | दिल्ली में PUC सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा, ज़हरीले स्मॉग से राजधानी का घुट रहा दम