Mahakumbh में पहुंच गए अखिलेश यादव, संगम में लगाई 11 पवित्र डुबकी, जानें क्या कहा

By अभिनय आकाश | Jan 26, 2025

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज में पहुंचे। अखिलेश यादव ने संगम तट पर डुबकी लगाई। इससे पहले उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में स्नान किया था। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोग अपनी व्यक्तिगत आस्था के साथ यहां आते हैं। मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाई। विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई - वह दिन एक त्योहार था। आज , मुझे यहां पवित्र स्नान करने का अवसर मिला। 

इसे भी पढ़ें: भारत में हुआ रूस-यूक्रेन का संगम, देखते रह गए पुतिन-जेलेंस्की

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल का आयोजन नहीं बनाना चाहिए... मैंने देखा है कि वृद्ध लोग जो विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं - वहां इस तरह का आयोजन होना चाहिए था प्रबंधन ऐसा कि किसी को कोई परेशानी न हो। प्रयागराज महाकुंभ में विपक्षी नेताओं के ना पहुंचने पर लगातार उठ रहे सवालों थे। अब अखिलेश ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संगम में स्नान कर बीजेपी पर पलटवार किया है। इससे पहले सीएम योगी पूरे कैबिनेट के साथ आस्था की डुबकी लगा चुके है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में एक विशेष कैबिनेट बैठक आयोजित करने के बाद अपनी कैबिनेट के साथ गंगा तट पर पहुंचे थे और गंगा पूजन किया। 

प्रमुख खबरें

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन

अलाउद्दीन खिलजी से हमजा तक... धुरंधर रणवीर सिंह का बॉलीवुड में गिरगिट जैसा सफर

National Herald case: विपक्षी सांसदों ने किया संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन, लगाए सत्यमेव जयते के नारे

मुस्लिम मुल्कों में खुद पहुंचे मोदी, यहूदी राष्ट्र में जय को भेजा, मीडिल ईस्ट के दौरे की टाइमिंग बता रही है, कुछ बड़ा गेम कर रहा भारत