मायावती के बाद अब अखिलेश ने दिया कांग्रेस को झटका, कहा- नहीं होगा गठबंधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2018

लखनऊ। बसपा के बाद सपा ने भी कांग्रेस को झटका देते हुए शनिवार को एलान किया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव वह कांग्रेस के साथ मिलकर नहीं लडे़गी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस के लिए हमने बहुत इंतजार किया है। अभी तक तो हमने इंतजार किया लेकिन अब नहीं करेंगे।' उन्होंने बताया कि अब हम मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी और बसपा से बात करेंगे। छत्‍तीसगढ़ में भी गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी से बात चल रही है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दो दिन पहले ही कांग्रेस से दूरी बना ली थी। मायावती एलान कर चुकी हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगी। अखिलेश ने कहा था कि कांग्रेस को अपना दिल बड़ा करना चाहिए और समान विचारधारा वाले सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Rohith Vemula Case | रोहित वेमुला क्लोजर रिपोर्ट के बाद, तेलंगाना के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा- जांच फिर से शुरू की जाएगी

Elvish Yadav In Trouble Again | एल्विश यादव फिर मुश्किल में फंसे, ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

Kolkata के पास कपड़ा फैक्टरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann