जौनपुर में अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, कहा- '2022 में बदलाव होकर ही रहेगा'

By रेनू तिवारी | Dec 15, 2021

समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी चुवानों के लिए कमर कस ली है। वह लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में रैलियों का आयोजन कर रहे हैं। अखिलेश यादव इस समय जौनपुर में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं। दौरान समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले तमाम दल भी मौजूद रहें। अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा ने लाल रंग बिखरा दिखाई पड़ा। यात्रा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जनसैलाब उमड़ गया। लाल रंग की रथ यात्रा पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लाल रंग समाजवादियों को जेपी से मिला हैं। अखिलेश जौनपुर के दो दिनों के दौरे पर हैं। यात्रा के बाद वह जनसाभा को भी संबोधित करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन की बांग्लादेश यात्रा पर बुधवार को ढाका पहुंचे


यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि आज जौनपुर में जो जन समर्थन मिल रहा है वो अभूतपूर्व है जो ‘बदलाव के इंक़लाब’ का सीधा संदेश दे रहा है… घंटों हो गये हैं चले हुए… अभी आधा ही सफ़र हो पाया है और आधा बाक़ी है… जगह-जगह मिल रहे जनता के स्नेह को विनम्र प्रणाम! धीमी चाल बता रही है, गति तेज़ होगी! जौनपुर में दिन से शुरू होकर आधी रात को सम्पन्न हुई ‘समाजवादी विजय यात्रा’ के पहले दिन पग-पग पर मिला ऐतिहासिक समर्थन देखकर ‘झूठ का फूल’ सच में मुरझा गया है, उसकी नक़ली ख़ुशबू और रंग उड़ गये हैं। जनता बाइस में बदलाव के लिए वोट डालेगी! जौनपुर को धन्यवाद! 


प्रमुख खबरें

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी

तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज

केरल में लगातार आगे बढ़ेगी भाजपा: Mohan Yadav

Shilpa Shinde की भाभी जी घर पर हैं 2.O में फिर से हुई एंट्रीं, सुपरनेचुरल ट्वस्टि में के साथ दिखी अंगूरी भाभी