अखिलेश के 'भाजपा की वैक्सीन' नहीं लगवाने वाले बयान को अनुराग ठाकुर ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कही यह अहम बात

By अनुराग गुप्ता | Jan 02, 2021

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा वाले बयान पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि एक युवा नेता कोरोना वैक्सीन को एक राजनीतिक पार्टी के साथ जोड़े। समाचार एजेंसी के साथ बातचीच में अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि उनका बयान यह दर्शाता है कि वह राजनीति से ऊपर का कुछ नहीं सोच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का ऐलान, उत्तर प्रदेश में मकर संक्राति तक कोरोना का टीका उपलब्ध करवाएगी सरकार 

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने कहा था कि वह भाजपा की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे और उनकी सरकार आने पर सभी का मुफ्त में वैक्सीनेशन होगा। उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था कि मैं तो अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, मैंने अपनी बात कह दी। वह भी भाजपा लगाएगी, उसका भरोसा करूं मैं। अरे जाओ भई, अपनी सरकार आएगी तो सबको मुफ्त में वैक्सीन लगेगी।

प्रमुख खबरें

Elvish Yadav In Trouble Again | एल्विश यादव फिर मुश्किल में फंसे, ईडी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

Kolkata के पास कपड़ा फैक्टरी में लगी आग, दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा