आईएफएफआई के समापन समारोह में अक्षय कुमार होंगे मुख्य अतिथि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2017

पणजी। गोवा में आयोजित 48 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के समापन समारोह में अक्षय कुमार मुख्य अतिथि होंगे। 50 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह आईएफएफआई के समापन समारोह का हिस्सा बनने पर बहुत उत्साहित हैं। कुमार ने कहा, 'आईएफएफआई ने वास्तव में अपनी छाप छोड़ी है और सिने प्रेमियों के समक्ष भारत और विदेश का बेहतरीन सिनेमा परोसा है। मैं समापन समारोह में शामिल होने और दुनिया भर से आए हमारे अतिथियों को विदा करने को लेकर उत्साहित हूं।'

सलमान खान आज रात इस समारोह का समापन करेंगे। उनके साथ फिल्म 'ट्यूबलाइट' के सह-बाल कलाकार माटीन रे तंगु भी मौजूद होंगे। अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस समारोह में इस विशेष अतिथि होंगी। आईएफएफआई का आज समापन है। आठ दिनों तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव का उद्घाटन शाहरुख खान ने 20 नवंबर को किया था।

प्रमुख खबरें

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा

National Herald Case में फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: खरगे