By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 25, 2025
क्रिसमस डे के खास मौके पर अक्षय कुमार ने अपने चाहने वालों को एक बिग सरप्राइज दिया है। उन्होंने कई विवादों से घिरने वाली उनकी अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का टीजर फैंस के लिए रिलीज किया है। इतना ही नहीं, अक्षय ने अपने फैंस को यह भी बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म कब थिएटर्स में रिलीज होगी। कैसा है वेलकम टू द जंगल का टीजर।
अक्षय कुमार बूढ़े लुक में नजर आए
हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'वेलकम टू द जंगल' का टीजर शेयर किया है। इस वीडियो में रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, तुषार कपूर, जॉनी लीवर, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, आफताब शिवदसानी और राजपाल यादव सहित कई सितारे नजर आ रहे हैं। टीजर में देखें सकते हैं कि सभी के हाथों में बंदूकें हैं और उन्होंने सुरक्षात्मक गियर पहन रखे हैं। इस फिल्म अक्षय कुमार ने डबल रोल में नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक बूढ़ा है और एक जवान।
अक्षय शेयर किया 'वेलकम टू द जंगल'का टीजर
इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "वेलकम टू द जंगल की टीम की तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस। हम 2026 में सिनेमाघरों में आ रहे हैं। मैं अभी तक इतने बड़े प्रोजेक्ट का कभी भी पार्ट नहीं बना हूं, हममें से कोई भी नहीं। हम अपने इस तोहफे को आपके साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। फाइनली शूट रैपअप हो चुकी है, वेल डन गैंग"।
'वेलकम टू द जंगल'की टीम ने काफी मेहनत की है
अक्षय ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'जो भी इस फिल्म के साथ जुड़े हुए है, उन सभी ने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है। हमारे बड़े से परिवार की तरफ से आपके घरों तक। हम आपका 2026 बेस्ट हो, इसकी कामना करते हैं'।
फैंस का चकराया सिर
टीजर देखकर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "सर कोई और एक्टर बचा है क्या"। दूसरे यूजर ने लिखा, "हम इस फिल्म में उदय भाई और मजनू भाई को याद करेंगे"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ये तो कमबैक वाली मूवी है"। आपको बता दें कि ये वेलकम की तीसरी फ्रेंचाइजी है"।