By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2022
मुंबई।अभिनेता अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म बच्चन पांडे ने रिलीज के पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी ‘बच्चन पांडे’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। फिल्म में अक्षय ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने एक पोस्टर साझा किया, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के पहले दिन की कमाई का जिक्र था। पोस्टर के साथ लिखा गया, ‘‘बॉक्स ऑफिस पर भौकाल। रिलीज के पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये की कमाई।’’ ‘‘बच्चन पांडे का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी भी अहम भूमिका में हैं।