अलास्का में 6.4 तीव्रता का भूकंप, अब तक का सबसे तेज झटका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2018

कविक रिवर कैंप (अलास्का)। अलास्का के नॉर्थ स्लोप पर कल जबरदस्त भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 आंकी गयी। भूकंप विज्ञान विभाग ने बताया कि रविवार सुबह करीब सात बजे 6.4 तीव्रता का भूंकप आया जिसका केन्द्र फैयरबैंक्स से उत्तरपूर्व में 343 मील (551 किलोमीटर) और कविक रिवर कैंप से 42 मील (67 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित था।

एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से करीब छह मील (9.9 किलोमीटर) नीचे था। भूकंप विशेषज्ञ माइक वेस्ट ने एंकोरेज डेली न्यूज को बताया कि नॉर्थ स्लोप पर आया भूकंप अब तक का सबसे तेज झटका था।

उन्होंने डेली न्यूज को बताया, ‘‘यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना है जिसे समझने में हमें कुछ समय लगेगा।’’वेस्ट ने समाचारपत्र को बताया कि इससे पहले नॉर्थ स्लोप पर भूकंप का सबसे तेज झटका वर्ष 1995 में महसूस किया गया था जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गयी थी।

 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान