एटीपी फाइनल्स में ज्वेरेव से हारे अलकाराज , मेदवेदेव ने रूबलेव को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2023

पिछले सत्र के आखिर में नंबर एक रहे कार्लोस अलकाराज एटीपी फाइनल्स में पदार्पण वर्ष में पहले मैच में दो बार के चैम्पियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव से 7 . 6, 3 . 6, 4 . 6 से हार गए।

शीर्ष आठ खिलाड़ियों के सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट में 20 वर्ष के अलकाराज पिछले साल पेट में चोट के कारण नहीं खेल सके थे। दूसरे मैच में दानिल मेदवेदेव ने अपने दोस्त आंद्रेइ रूबलेव को 6 . 4, 6 . 2 से मात दी। नोवाक जोकोविच और यानिक सिनेर रविवार को अपने अपने प्रारंभिक दौर के मैच जीत चुके हैं।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना