कान फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर पहली बार नजर आईं आलिया भट्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2025

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 78वें कान फिल्म महोत्सव में शिरकत की। वह इस प्रतिष्ठित समारोह के ‘रेड कार्पेट’ पर पहली बार नजर आईं। अभिनेत्री ने शिआपरेली हाउट काउचर का गाउन पहना जिसे बारीक फूलों से सजाया गया था।

उन्होंने अपने मेकअप को बेहद हल्का रखा और बालों का जूड़ा बनाया। आलिया (32) ने अपने ‘इंस्टाग्राम हैंडल’ पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, हैलो कान और उन्होंने लोरियल पेरिस को इस ‘पोस्ट’ में ‘टैग’ किया। आलिया भट्ट लोरियल पेरिस की वैश्विक ब्रांड एंबेसडर हैं। यह ब्रांड इस साल कान में अपनी 28वीं वर्षगांठ मना रहा है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत