आलिया भट्ट करने जा रही है अपने कॅरियर की सबसे बड़ी गलती, क्या रणबीर कपूर है वजह?

By रेनू तिवारी | Mar 24, 2020

बॉलीवुड की टॉप एक्टेस में शुमार आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो आलिया भट्ट ने मोस्ट अवेटिड फिल्म 'आरआरआर' को छोड़ने का फैसला लिया है। फिल्म का निर्देशन बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली कर रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट का लीड रोल है। अलिया अगर ये फिल्म करती तो आरआरआर उनकी साउथ इंडस्ट्री की डेब्यू फिल्म होती। आलिया की तरफ से अभी तक फिल्म छोड़ने की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह के हालत बताए जा रहें हैं उससे यह तय है कि आलिया फिल्म छोड़ देंगी। 


फिल्म छोड़ने के पीछे क्या वजह?

आपको बता दें कि फिल्म छोड़ने के पीछे आलिया का कोई निजी कारण या विवाद नहीं है बल्कि उनका काफी बिजी शेड्यूल है। इस समय कोरोना वायरस के कारण सभी फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है। ऐसे में राजामौली की फिल्म की शूटिंग डेट उनके पुराने शेड्यूल से क्लैश कर रही है। आलिया भट्ट के पास इस समय कई और फिल्में हैं जिनकी शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है। लंबे समय से चर्चा में रही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी लंबे समय से टल रही है ऐसे में आलिया की प्राथमिकता पहले 'ब्रह्मास्त्र' के शूट को कंप्लीट करने की होगी। इस फिल्म में आलिया रणबीर कपूर की को स्टार है और निजी जिंदगी में भी दोनों जल्द शादी करने वाले हैं । इसके अलावा आलिया के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं जिनमें उनका लीड किरदार है जैसे  'सड़क 2' और संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी'। 


आरआरआर की मई में शूटिंग

राजामौली की फिल्म आरआरआर की शूटिंग पूरी हो चुकी है बस इंतजार था तो आलिया भट्ट के शूट का। आलिया को फिल्म में जब साइन किया गया था तो वह काफी बिजी थी। कहा जा रहा था कि आलिया मार्च में फिल्म की शूटिंग करेंगी। कोरोना के कारण शूटिंग को मई तक के लिए टाल दिया गया था। बिजी शेड्यूल के कारण आलिया ने फिल्म छोड़ने का मूड बना लिया है।

 

आरआरआर के प्रोड्यूसर डीवीवी धन्या ने कहा था कि इस फिल्म पर आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। आलिया भट्ट के हिस्से की शूटिंग बाकी है। उनके साथ शूट मई में तय था। लेकिन कोरोना के चलते इसे पोस्टपोन करने की तैयारी चल रही है तो वहीं आलिया भी इसे छोड़ती नजर आ रही हैं।

 

आपको बता दें कि आलिया और रणबीर 2019 में शादी करने वाले थे लेकिन काम ज्यादा होने के कारण दोनों ने शादी को 2020 के लिए टाल दिया है। अब आलिया के पास भी 3 बड़ी फिल्में है जिनकी शूटिंग को इसी साल पूरा करना है क्योंकि ये फिल्में इसी साल रिलीज होनी है। ऐसे में राजामौली की फिल्म की शूटिंग की वजह से आलिया और व्यस्त हो जाएंगी। हो सकता है रणबीर और आलिया की शादी फिर टल जाए। ऐसे में आलिया रणबीर को भी अपनी जिंदगी में काफी महत्व देती है। निजी जिंदगी को छोड़कर दूसरी तरफ देखें तो आलिया के करियर की फिल्म आरआरआर सबसे बड़ी हिट हो सकती थी। 


प्रमुख खबरें

Reserve Bank ने Kotak Mahindra Bank पर 62 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा