Hollywood में Alia Bhatt की धमाकेदार एंट्री, Netflix पर रिलीज हुई स्पाई-थ्रिलर Heart of Stone

By एकता | Aug 11, 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गयी है। फिल्म से आलिया ने हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है। अभिनेत्री की इस फिल्म के सोशल मीडिया पर काफी चर्चे हो रहे हैं। फिल्म में आलिया ने दमदार अभिनय किया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी सहारा जा रहा है। अभिनेत्री के फैंस उनकी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म से काफी खुश नजर आ रहे हैं। यहीं वजह है कि बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री ग्लोबल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Viral Video । लाइव सेशन के दौरान BTS के Jungkook ने गुनगुनाया Naatu Naatu की धुन, हैरान हुए भारतीय फैंस


विलेन नहीं हीरो है आलिया भट्ट

फिल्म में आलिया भट्ट ने केया धवन की भूमिका निभाई है। एक 22 वर्षीय लड़की, जो पेशे से हैकर है। फिल्म की शुरुआत में, आलिया भट्ट के किरदार को नकारात्मक दिखाया गया है। फिल्म का असली विलेन कोई और नहीं बल्कि पार्कर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जेमी डॉर्नन हैं। केया शुरुआत में पार्कर के साथ मिलकर 'हार्ट ऑफ स्टोन' को चुराती है। ये हार्ट एक एआई डिवाइस है, जो जासूसी नेटवर्क का मार्गदर्शन करता है। बाद में, जब केया को जब पार्कर के असली इरादे पता चलते हैं तो वह रैचेल स्टोन (गैल गैडोट) की मदद करती है और आखिर में उनके साथ मिलकर दुनिया को बचाती है।

प्रमुख खबरें

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार