आलिया भट्ट और रणबीर फिल्म ब्रह्मास्त्र के गानों को भीषण गर्मी में काशी के घाट पर शूट करते नजर आये

By अमित मुखर्जी | Mar 23, 2022

इन दिनों काशी के गलियों और गंगा घाटों पर लाईट, एक्शन, कैमरे की गूंज फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर सुनाई दे रही हैं। आलिया और रणबीर ने आज गणेश घाट, पंचगंगा घाट पर गानों का शूट किया। भीषण गर्मी के बीच कई टेक दोनों देते रहे। स्थानीय लोगो की भीड़ को देखते हुए दर्जनों बाउंसर और पुलिसकर्मियों की तैनाती घाटों पर रही। फिल्म के यूनिट से जुड़े लोग मोबाईल कैमरा चलाने पर भी आपत्ति जताते रहे। 

इसे भी पढ़ें: महेश मांजरेकर बना रहे वीर सावरकर पर फिल्म, रणदीप हुड्डा स्वतंत्रता के इस गुमनाम नायक के किरदार में नजर आएंगे

चेतसिंह किले के अंदर इंडोर शूट किया गया तो गंगा आरती का भी सेट लगाकर कुछ दृश्य फिल्माया गया। कुछ सीन बच्चों के साथ मस्ती करने का भी दिखा। बताया जा रहा हैं कि किसी बच्चे के जन्म दिन के बीच दोनों का शाट्स घूमते टहलते लिया गया जो फ़िल्म का हिस्सा हो सकता हैं। दोनों ने गंगा में बोटिंग का भी जम कर लुफ्त उठाया। धूप की वजह से शूटिंग में दोनों को काफी दिक्कतें आ रही थी। एक गीत भी गलियों में फिल्माया गया जिसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही हैं। बताया जा रहा हैं कि कल फिल्म के कुछ बचे सीन शूट होंगे फिर दोनों मुंबई लौट जायेंगे। सितंबर या अक्टूबर में फिल्म रिलीज हो सकती हैं।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंसा के बाद बंगाल में महाभारत! BJP-TMC में जुबानी जंग तेज, मिथुन का बड़ा आरोप

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी