AITA ने सर्बिया टेनिस महासंघ से करार किया,सर्बिया के मशहूर कोच देंगे ट्रेनिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2019

नयी दिल्ली।अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने देश के जूनियर खिलाड़ियों को सर्बिया के मशहूर कोचों से ट्रेनिंग दिलाने के लिये सर्बिया टेनिस महासंघ (एसटीएफ) से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।एआईटीए महासचिव हिरण्मय चटर्जी और एसटीएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुसान ओरलांडिच ने इस सहमति पत्र पर बुधवार को यहां आरके खन्ना स्टेडियम में हस्ताक्षर किये। 

इसे भी पढ़ें: जूनियर डेविस कप के अंतिम राउंड में आस्ट्रेलिया से हारा भारत

मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘दोनों महासंघों ने भारत में जूनियर टेनिस खिलाड़ियों के विकास की दिशा में काम करने के लिये अपने दायरे के अंतर्गत सहयोग की इच्छा व्यक्त की।’’इसके मुताबिक सर्बिया से ट्रेनर और कोच अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-18 वर्ग के जूनियर खिलाड़ियों के लिये एक या दो हफ्ते के शिविर लगाने के मद्देनजर भारत आयेंगे। साल के अंत में दो हफ्ते का एक संयुक्त शिविर भी सर्बिया में आयोजित किया जायेगा। 

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA