By रेनू तिवारी | Mar 06, 2022
रवींद्र जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी है उनके उपर आइपीएल की टीमें पैसा बहा कर उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं। जड्डू जब मैदान में होते हैं तो गेंद ज्यादातर हवा से ही बात करती है। रवींद्र जडेजा ने अपने दम पर कई मैच को जीत के करीब पहुंचाया है। फैंस भी यह जानते हैं कि मैदान में जबतक रवींद्र जडेजा है तब तक उनकी उम्मीदें बरकरार हैं। मौहाली में चल रही श्रीलंखा के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज में इस समय बस जड्डू-जड्डू की गूंज ही ग्राउंड में सुनाई दे रहा हैं। हरफनमौका खिलाड़ी ने भारत की बल्लेबाजी के दौरान तूफानी पारी खेली और 174 रन बनाए अब गेंजबाजी में भी वह रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। यह सीरीज तो मानों रवींद्र जडेजा के नाम ही होने वाली हैं।
रवींद्र जडेजा उन खिलाड़ियों की एक विशिष्ट सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए और 150 से अधिक रन बनाए, क्योंकि भारत के हरफनमौला खिलाड़ी ने 2 मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ यह दोनों ही रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटके और 174 रन बनाये। जडेजा ने टेस्ट सीरीज के पहले दिन श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को आउट किया था इसके बाद जडेजा ने निरोशन डिकवेला को 2 रन पर आउट किया और फिर उसी ओवर में सुरंगा लकमल को 0 पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने लगातार गेंदों में विश्व फर्नांडो और लाहिरू कुमारा का विकेट लिया। भारत ने पहली पारी में श्रीलंका को 174 रनों पर आउट कर दिया और इसके साथ ही भारत ने 400 रनों की बड़ी बढ़त बना ली।
भारत के रवींद्र जडेजा से पहले 5 विकेट और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड वीनू मांकड़, डेनिस एटकिंसन, पॉली उमरीगर, गैरी सोबर्स और मुश्ताक मोहम्मद जैसे ऑलराउंडर के पास ही है। अब इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा भी शामिल हो गये हैं।
एक टेस्ट में 150 से अधिक स्कोर और 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
1952 में वीनू मांकड़ (184 और 5/196) बनाम इंग्लैंड
1955 में डेनिस एटकिंसन (219 और 5/56) बनाम ऑस्ट्रेलिया
पोली उमरीगर (172* और 5/107) बनाम वेस्टइंडीज़ 1962 में
गैरी सोबर्स (174 और 5/41) बनाम इंग्लैंड 1966 में
मुश्ताक मोहम्मद (201 और 5/49) बनाम न्यूजीलैंड 1973