गुजराती में अब डोनाल्ड ट्रंप कहेंगे ''केम छो''? क्या आएगा पीएम मोदी का जवाब

By निधि अविनाश | Feb 12, 2020

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप 24-25 को भारत दौरे पर आ रहे हैं जिसके लिए भारत उनके भव्य एवं यादगार स्वागत के लिए जुट गया है। ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भारत दौरे के वक्त नई दिल्ली और अहमदाबाद की यात्रा करेंगे। जिस तरीके से साल 2019 के सितंबर महीने में अमेरिका ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत कर इवेंट को 'हाउडी मोदी' का नाम दिया था उसी तरह भारत ने भी डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत कर 'केम छो' इवेंट का नाम दिया है। गुजराती भाषा के 'केम छो' का मतलब 'ट्रंप आप कैसे' हैं है। इस रैली में डोनाल्ड ट्रंप भारत की जनता को संबोधित करेंगे। बता दें कि गुजरात पीएम मोदी का गृह राज्य है और ट्रंप यहां मोदी के साथ 'केम छो' रैली को संबोधित करने के बाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम सरदार वल्लभ भाई पटेल का उद्घाटन भी करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर होंगे ट्रम्प, दिल्ली-अहमदाबाद में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

'केम छो ट्रंप' इवेंट में क्या होगा खास?

पीएम मोदी के खास दोस्त डोनाल्ड ट्रंप का भारत काफी भव्य तरीके से स्वागत करेगा लेकिन एक खबर के मुताबिक ट्रंप की मांग है जिसके अनुसार वह चाहते हैं कि केम छो ट्रंप इवेंट दिल्ली-NCR में कराया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रंप के पास समय की काफी कमी है और वह दिल्ली से कहीं बाहर नहीं जाना चाहते हैं। हालांकि भारत यह नहीं चाहता है क्योकि दिल्ली में CAA के बढ़ते विरोध प्रदर्शन की वजह से परेशानी हो सकती है। साथ ही इस इवेंट में 1.25 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है और ह्यूस्टन जैसी भीड़ दिल्ली की जगह अहमदाबाद में सभांलना ज्यादा आसान होगा। 

 

बता दें कि अहमदाबाद ट्रंप के स्वागत की तैयारियां में जोरों-शोरों से लगा हुआ है। इस इवेंट के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जिस तरीके से 'हाउडी मोदी' इवेंट में मोदी और ट्रंप की दोस्ती देखी गई थी वैसा ही कुछ गुजरात में 'केम छो' ट्रंप में इन दोनों की जुगलंदी देखने को मिल सकती है। ट्रंप और पत्नी मेलानिया के स्वागत के लिए पीएम मोदी के अलावा 50 से 70 लाख लोग एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। जब ट्रंप गुजरात आएंगे तो वह पीएम मोदी और फर्स्ट लेडी मेलानिया के साथ गांधी जी के घर का दौरा भी करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भारत दौरे को लेकर काफी उत्सुक हैं ट्रंप, PM मोदी को बताया अच्छा दोस्त और बेहतर इंसान

ट्रंप भी हैं Excited!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अपनी भारत यात्रा के लिए कापी उत्साहित हैं। ANI के ट्वीट के मुताबिक ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और कहा कि वह मेरे काफी अच्छे और सभ्य दोस्त हैं और मैं भारत जाने के लिए काफी उत्साहित हूं। 

 

क्या यह इवेंट है ट्रंप के राष्ट्रपति चुनावी कैम्पेन का हिस्सा?

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से यह माना जा सकता है कि यह इवेंट उनके चुनावी कैम्पेन का हिस्सा हो सकता है। गुजरात में हो रहे इस इवेंट से उन्हें काफी फायदा हो सकता है क्योंकि अमेरिका में गुजराती लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। बता दें कि इस इवेंट में भारतीय मूल के लोगों को भी अमेरिका से बुलाया जा सकता है।

 

भारत और अमेरिका के होंगे रिश्ते और मजूबत

ट्रंप के इस दौरे से भारत और अमेरिका मैत्री को और मजबूती मिलेगी। इससे दोनों देशों के व्यापक मुद्दों पर करीबी सहयोग मिलेगा और भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे। इस इवेंट से भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ होगी तथा अमेरिकी-भारतीय लोगों के बीच मजबूत एवं स्थायी संबंधों को रेखांकित करेगी।

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत