MP और उत्तराखंड को लेकर सपा-बसपा के बीच गठबंधन, उदार दिखे अखिलेश

By अनुराग गुप्ता | Feb 25, 2019

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के करीब आते ही राजनीतिक पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए गठबंधन के बाद अब दोनों दलों के बीच मध्य प्रदेश और उत्तराखंड को लेकर भी आपसी सहमति बन गई है। उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों में से सपा 1 सीट पर तो बाकी की 4 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी। जबकि मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से सपा को महज 3 सीटें मिली हैं। जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि बाकी की बची हुई 26 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ने वाली है।

इसे भी पढ़ें: मायावती के साथ गठबंधन पर मुलायम हुए कठोर, कहा- 25 सीट भी नहीं जीतेंगे

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में दोनों के बीच हुए गठबंधन के बाद से समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव नाराज नजर आ रहे हैं। बीते दिनों मुलायम ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हमने तो पहले ही आधी सीटें गंवा दी हैं और बीजेपी की चुनावी योजनाएं हमसे काफी बेहतर हैं।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील