Breaking: अमानतुल्लाह खान को आया हार्ट अटैक, ओखला से हैं आम आदमी पार्टी के विधायक, अस्पताल में कराया गया भर्ती

By अभिनय आकाश | Apr 09, 2022

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान को शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उन्हें कार्डियक आइसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। आप विधायक की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। बता दें कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान ओखला से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। इसके साथ ही वो दिल्ली वक्फ बोर्ड के निर्वाचित अध्यक्ष हैं। 

इसे भी पढ़ें: नवीन कुमार जिंदल के आवास पर पंजाब पुलिस की दस्तक, भाजपा नेता ने केजरीवाल पर किए ताबड़तोड़ हमले, बताया 'हिंदू विरोधी'

अमानतुल्लाह खान अक्सर मुसलमानों के मुद्दे को लेकर तीखे बयान देते नजर आते हैं। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 186, 506 और 34 के तहत आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। इसके साथ ही दिल्ली वक्फ बोर्ड के कथित भर्ती घोटाले में भी उनका नाम आया था। 20 फरवरी को अमानतुल्लाह खान और विधायक प्रकाश जरवाल के खिलाफ दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर हमला करने का मामला भी दर्ज किया गया था।  

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना