30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, दो साल बाद भोलेनाथ के भक्तों को मिली सौगात

By निधि अविनाश | Mar 27, 2022

भोलेनाथ के भक्तों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। दो साल बाद अमरनाथ यात्रा इस साल 30 जून से कोविड -19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के साथ शुरू की जा रही है। जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि, इस साल दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिमालयी गुफा मंदिर की यात्रा 43 दिन लंबी होगी और परंपरा के अनुसार यह रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी।सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, आज श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की।

43 दिवसीय पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और परंपरा के अनुसार रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी। हमने आगामी यात्रा पर भी विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की है।” आपको बता दें कि, अगस्त में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से पहले 2019 में अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रद्द कर दिया गया था। पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा का आयोजन वर्चुअल ही किया जा रहा है। 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज