अमेजन प्राइम वीडियो का शानदार ऑफर, महज 89 रुपये में देखें अपनी फेवरेट फिल्म

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2021

नयी दिल्ली।अमेजन प्राइम वीडियो ने भातर में मोबाइल यूजरों के लिये विशेष प्लान शुरू करने की बुधवार को घोषणा की। ये प्लान महज 89 रुपये के रेंटल से शुरू हैं। कंपनी ने अपना दायरा बढ़ाने के लिये दूरसंचार सेवा प्रदाता एयरटेल के साथ साझेदारी भी की। अमेजन प्राइम वीडियो ने नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार जैसे अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच यह शुरुआत की। अमेजन प्राइम वीडियो के निदेशक एवं महाप्रबंधक (भारत) गौरव गांधी ने कहा, ‘‘उच्च भागीदारी दर के साथ भारत दुनिया भर में हमारे लिये सबसे तेजी से उभरते बाजारों में से एक है। हमने इस प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर अधिक दर्शकों तक पहुंचने के अपने प्रयासों को तेज कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: बर्ड फ्लू का कहर: सोया खली की घरेलू खपत में आ सकती है एक लाख टन की गिरावट

किफायती डेटा के दम पर भारत में अब मोबाइल वीडियो सामग्रियां देखने के लिये लोगों का पसंदीदा माध्यम बन गया है।’’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के कितने ग्राहकहैं। हाल ही में प्रतिस्पर्धी नेटफ्लिक्स ने मोबाइल यूजरों के लिये 199 रुपये के रेंटल के प्लान की घोषणा की थी। अमेजन प्राइम वीडियो के इस नये प्लान को चुनने वाले ग्राहक एक बार में एक ही मोबाइल पर इसका लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने इसके अलावा एयरटेल के साथ साझेदारी में एक विशेष पहल शुरू की है। इसके तहत एयरटेल के उपभोक्ता ‘एयरटेल थैंक्स ऐप’ के माध्यम से एक महीने अमेजन प्राइम वीडियो के फ्री ट्रायल का लाभ उठा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी