अगर आप भी खरीदना चाहते हैं डिस्काउंट में Smart TV तो उठाएं Amazon Sale आनंद

By Kusum | Dec 02, 2023

अगर आप भी नया स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो अमेजन पर आपको आकर्षक बंपर ऑफर मिल जाएगा। इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप कई स्मार्ट टीवी को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं। इन ऑफर्स का फायदा आपको 1 दिसंबर से 5 दिसंबर 2023 के बीच मिलेगा। इस सेल से आप Samsung, Sony,TCL, VU, Redmi और दूसरे ब्रांड्स के टीवी को खरीद सकते हैं। 


कंज्यूमर्स को 5000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है। इसके अलावा 3250 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट One Card क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर मिल रहा है। 


सेल से आप Samsung 55-inch का Ultra HD स्मार्ट QLED TV खरी सकते हैं। इसमें आपको पतला डिजाइन, बेहतरीन कलर और कॉन्ट्रास्ट मिलेगा। ये स्मार्ट टीवी IOT सेंसर और सोलर सेल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ऐमेजॉन से आप इस टीवी को 64,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 


अगर आप बजट ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो Acer का स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। 40 inch स्क्रीन साइज वाला ये स्मार्ट LED टीवी डॉल्बी ऑडियो स्पोर्ट वाले 30W के स्पीकर के साथ आता है। इसमें गूगल टीवी का सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत 17,999 रुपये है। 


इस सीरीज में आप 43-inch स्क्रीन साइज वाले 4K ultra HD Smart Android LED TV को खरीद सकते हैं। इसमें आपको 98 प्रतिशत पर बॉडरलेस डिजाइन मिलता है। ये टीवी डॉल्बी विजन और HDR 10 सपोर्ट के साथ आता है। 


प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा