चीन को लगा बड़ा झटका, अब आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा बनेगी Amazon!

By निधि अविनाश | Feb 17, 2021

अमेरिका के ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन अब चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने जा रहा है। आपको बता दें कि अमेजन ने मंगलवार को देश में अपने फायर टीवी स्टिक डिवाइस बनाने के लिए भारत में अपनी पहली विनिर्माण लाइन शुरू करने की घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: किशोर बियानी को बड़ी राहत, सेबी के आदेश पर SAT ने लगाई रोक

यह फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी को अनुबंधित करेगी और उत्पादन इस साल के अंत में चेन्नई से शुरू होगा। यह ऑपरेशन भारत में ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है। कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा, अमेज़न लगातार अतिरिक्त बाजारों या शहरों में स्केलिंग क्षमता का मूल्यांकन करेगा। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अमेजन की इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम चेन्नई में एक विनिर्माण लाइन स्थापित करने के अमेज़न के निर्णय का स्वागत करते हैं,  यह 'आत्मानिर्भर भारत ’बनाने के हमारे मिशन को डिजिटल रूप से सशक्त करेगा। 

इसे भी पढ़ें: पहली बार 50 हजार डॉलर के पार पहुंचा बिटकॉइन, जानिए इसके बारे में सबकुछ

गौरतलब है कि चीन से निर्भरता के आयात को कम करने के लिए, भारत सरकार ने पिछले साल नवंबर में 10 क्षेत्रों के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी, जो उत्पादन और वृद्धिशील बिक्री बढ़ाने के लिए निर्माताओं को प्रोत्साहन प्रदान करती थी। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2021 के भाषण में कहा था कि सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 से शुरू होने वाले पांच सालों में लगभग 9.9 ट्रिलियन का भुगतान किया है। वहीं अमित अग्रवाल, वैश्विक एसवीपी ने कहा कि  "आज हम भारतीय ग्राहकों की मांगों को पूरा करने के लिए हर साल सैकड़ों फायर टीवी स्टिक उपकरणों का उत्पादन करने के लिए भारत में अमेज़ॅन की पहली विनिर्माण लाइन की घोषणा करते हुए खुश हैं।" 

प्रमुख खबरें

Goldy Brar Murder In California | क्या सच में कैलिफोर्निया में मार डाला गया गैंगस्टर गोल्डी बरार? अमेरिकी पुलिस ने बयान जारी करके किए चौंकाने वाले खुलासे

Indigo ने IGI Airport से यात्रियों के लिए शुरू की खास पहल, अब मिलेगी स्पेशल मदद, देखें डिटेल्स

Google में कर्मचारियों की नौकरी पर लटक रही तलवार, लगातार जा रही नौकरी

लोकसभा चुनाव 2024: कॉमेडियन श्याम रंगीला वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव