Amazon Prime Day 2020 का धमाल! छोटे कारोबार को किया मालामाल

By निधि अविनाश | Aug 11, 2020

अमेज़न इंडिया की प्राइम डे की बिक्री ने पिछले साल दिवाली के दौरान हुई बिक्री की दैनिक संख्या को भी पार कर लिया है। पिछले सप्ताह प्राइम डे की बिक्री के दो दिनों में 600 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई हुई। अमेजन की ये सेल कोरोना महामारी के दौरान हुई, जिसके कारण ऑनलाइन शॉपिंग में भी तेजी देखने को मिली। बता दें कि अमेजन के लिए ये  प्राइम डे सेल का आयोजन एक बड़ी सफलता के रूप में साबित हुआ। पिछले साल की तुलना से इस साल अमेजन की प्राइम साइन अप करने वाले ग्राहकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इसे भी पढ़ें: RIL की जल्द होगी दुनिया की सबसे बड़ी तेल निर्यातक कंपनी से डील, अरामको के CEO ने कहीं ये बात

इसमें 65 फीसदी से भी ज्यादा नए अमेजन  प्राइम मेंबर देश के लगभग 10 बड़े शहरों से जुड़े। इनमें से कुछ कुल्लू, लद्दाख और नागालैंड इलाकों से भी आए हैं। अमेजन के मुताबिक, प्राइम डे की बिक्री के दौरान 97 फीसदी से ज्यादा पिन कोड्स के मेंबर्स ने पूरे भारत से कई प्रोडक्टस की खरीदारी की है। बता दें कि अमेजन की प्राइम डे सेल शुरू होने से 14 दिन पहले ही कम से कम 10 मेबंर्स ने अमेज़न से शॉपिंग की थी। जानकारी के मुताबिक, अमेजन की प्राइम डे सेल पर सबसे ज्यादा सामानों की बिक्री इलेक्ट्रोनिक डिवाइसस की हुई है। जिसमें से एलेक्सा वॉइज़ रिमोट, फायर टीवी स्टिक जैसे डिवाइस शामिल है।

इसे भी पढ़ें: नौकरी कर रहे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब 5 की जगह 1 साल में ही मिल सकेगी ग्रैच्युटी!

वहीं बात करें स्मार्टफोन की तो अमेजन की प्राइम डे पर सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy M31, Samsung Galaxy M31, Samsung Galaxy M21, Redmi Note 9, Redmi Note 9 Pro Series, Redmi 9 Prime, Redmi 8A Dual, Apple iPhone 11, OPPO A5 2020, और honor 9 A शामिल हैं। बता दें कि अमेज़न ने प्राइम डे के दौरान छोटे व्यवसायों की भी मेजबानी की जिसमें लगभग 91 हजार से अधिक छोटे व्यवसायों ने प्राइम डे पर भाग लिया। जानकारी के मुताबिक प्राइम डे पर 91 हजार से कम से कम 31 हज़ार छोटे व्यवसायों के सामानों की बिक्री हुई। साथ ही 4 हजार से भी ज्यादा छोटे व्यवसाय विक्रेताओं ने अपनी 10 लाख से ज़्यादा की बिक्री रजिस्टर की। 

प्रमुख खबरें

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग