Ambati Rayudu ने आंख के बदले आंख वाले बयान पर दी सफाई, जानें क्या कहा?

By Kusum | May 10, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित अलग-अलग 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद पू्र्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है लिखा। जिसके बाद फैंस भड़क गए और उनकी खूब आलोचना भी हुई। हालांकि, बाद में रायुडू ने पोस्ट को डिलीट कर दिया और अब उस पोस्ट को लेकर सफाई दे रहे हैं। 


रायुडू ने शुक्रवार, 9 मई की रात सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया कि, मैं सीमा पर स्थिति के बारे में हाल ही में कई गई अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करना चाहता हूं। जिसे गलत समझा गया है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, और मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहता हूं। 


उन्होंने आगे लिखा कि, इस संवेदनशील समय में मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व में हमारी सरकार के साथ खड़ा हूं जो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कड़ी कार्रवाई कर रही है, मैं हमारी बहादुर भारतीय सेनाम के साथ मजबूती से खड़ा हूं और अपने साथी नागरिकों की भावनाओं को दिल से शेयर करता हूं। 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा