By Kusum | May 10, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित अलग-अलग 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। जिसके बाद पू्र्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देती है लिखा। जिसके बाद फैंस भड़क गए और उनकी खूब आलोचना भी हुई। हालांकि, बाद में रायुडू ने पोस्ट को डिलीट कर दिया और अब उस पोस्ट को लेकर सफाई दे रहे हैं।
रायुडू ने शुक्रवार, 9 मई की रात सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया कि, मैं सीमा पर स्थिति के बारे में हाल ही में कई गई अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करना चाहता हूं। जिसे गलत समझा गया है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, और मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहता हूं।
उन्होंने आगे लिखा कि, इस संवेदनशील समय में मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व में हमारी सरकार के साथ खड़ा हूं जो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कड़ी कार्रवाई कर रही है, मैं हमारी बहादुर भारतीय सेनाम के साथ मजबूती से खड़ा हूं और अपने साथी नागरिकों की भावनाओं को दिल से शेयर करता हूं।